गलती स्वीकार कर गुरु की शरण में झुके, सेवा के माध्यम से दिया विनम्रता और साहस का संदेश:-Newsnetra
मुंह की फिसलन कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है और *ऐसी ही एक फिसलन के शिकार हमारे कांग्रेस के नेता डॉ. हरक सिंह रावत जी हो गए।*
सिख एक महान, वीर और श्रद्धेय कौम है, जो हमारे राष्ट्रीय सम्मान, साहस और त्याग के प्रतीक हैं।
मनसा-वाचा-कर्मणा से कहीं भी हमसे कोई गलती हो जाए, तो हमारे लिए एक ही मार्ग है, गुरु साहब की शरण में जाना।
*हमारी पार्टी के नेता से गलती हुई है और इसलिए मैंने तय किया है कि कल, दिनांक-8 दिसंबर, 2025 को सायं 6 बजे की संगत के समय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के प्रांगण में जूता सेवा करूँगा।




