खैरना में SDRF का संवेदनशील ऑपरेशन: खाई में गिरे अल्मोड़ा पुलिसकर्मी का शव सुरक्षित निकाला-Newsnetra
आज दिनांक 09/12/25 को कोतवाली भवाली से सूचना प्राप्त हुई कि पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि एक व्यक्ति रात के समय गहरी खाई में गिर गया था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक की पहचान उमेश सिंह कुंवर, पुलिस लाइन अल्मोड़ा में कार्यरत, के रूप में हुई।
SDRF टीम ने कठिन भू-भाग में सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया।





