रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा स्वच्छता अभियान, बच्चों ने रैली व नुक्कड़ नाटक से फैलाया संदेश-Newsnetra
आज दिनांक 13 /12 /2025 को रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी इंग्लिश मीडियम सुलीठांग ऑलवेदर रोड़ चिन्यालीसौड़ के द्वारा स्वच्छता अभियान तथा जन जागरूक रेली निकाली गई जिसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने स्वच्छता के प्रति लगभग सभी वार्ड में पहुंचकर अपने नारे, पोस्टर से सभी को प्रभावित किया। तथा साफ सफाई की। प्रधानाचार्य दिनेश नाथ जी ने अपने विचारों में कहा यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। हम सभी को प्रण लेना है कि स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है।ऑल वेदर रोड़ चौराह पर स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत करके जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में स्वच्छता प्रभारी प्रीति बर्तवाल ने नुक्कड़ नाटक की समाप्ति पर सभी को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी इंग्लिश मीडियम सुलीठांग चिन्यालीसौड़ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाते आ रहा है, इस प्रकार सभी को स्वच्छता हेतु एक कदम आगे बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में गोपाल गॉड, केशव मोहन, रंजना नाथ, प्रवेश भारती, सरिता पंचोला, कंचन रावत, वंदना सिंगडा, ज्योति महर, संजू आर्य,मनीषा बडोनी, पूजा पंवार, ममता आदि मौजूद रहे।




