जनपद देहरादून, डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत कटापत्थर में उफनती नदी के बीच फंसे 05 लोगों को SDRF उत्तराखण्ड ने किया सकुशल रेस्क्यू-Newsnetra
आज दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को सांय SDRF टीम डाकपत्थर को पुलिस चौकी डाकपत्थर से सूचना प्राप्त हुई कि कटापत्थर पिकनिक स्पॉट के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से कुछ लोग नदी के बीच फंस गए हैं।

सूचना मिलते ही SDRF टीम डाकपत्थर ASI सुरेश तोमर के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर उफनती नदी और तेज बहाव के बीच SDRF टीम ने सूझबूझ, साहस और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए 05 लोगों को सकुशल बाहर निकालकर सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण:
1. साक्षी, पुत्री जगतराम, निवासी लाइन जीवनगढ़, 23 वर्ष
2. मानसी, पुत्री मदनलाल — 23 वर्ष
3. अदिति, पुत्री प्रताप सिंह — 15 वर्ष
4. देवांश, पुत्री जगतराम — 15 वर्ष
5. नीलम, पुत्री प्रताप सिंह — 33 वर्ष





