मोहम्मदपुर कुन्हारी में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला, लाइनमैन से हाथापाई-Newsnetra
जब लाइनमैन अशरफ एक घर में बिजली चोरी रोकने के लिए केबल काटने मकान की छत पर चढ़ने लगा तभी घर में मौजूद एक महिला समेत तीन लोगों ने उसका विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आए।
मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम में शामिल लाइनमैन के साथ एक महिला समेत तीन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। मामले में लाइनमैन ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार दोपहर ऊर्जा निगम के जेई पवन सक्सेना के नेतृत्व में टीम सुल्तानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव पहुंची। यहां विद्युत बिल के बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 कनेक्शन काटे गए। दो घरों के विद्युत मीटर उखाड़े गए। जांच के दौरान तीन घरों में बिजली चोरी भी पकड़ी गई।
बताया गया कि जब लाइनमैन अशरफ एक घर में बिजली चोरी रोकने के लिए केबल काटने मकान की छत पर चढ़ने लगा तभी घर में मौजूद एक महिला समेत तीन लोगों ने उसका विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आए। मौके पर मौजूद ऊर्जा निगम के अधिकारियों और ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया
जेई पवन सक्सेना ने बताया कि टीम सरकारी निर्देशों के तहत बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी लेकिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई। लाइनमैन अशरफ ने सुल्तानपुर पुलिस को तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और हाथापाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी





