Aaj ka Rashifal 20 January 2025 : कैसा रहेगा आज आपका दिन ? आइए जानते हैं, आपकी राशि के लिए क्या-क्या खास..?- Newsnetra
मेष राशि: आज का राशिफल
वृष राशिः आज का राशिफल
मिथुन राशि : आज का राशिफल
कर्क राशि: आज का राशिफल
सिंह राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको धन से संबंधित कोई चिंता हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपको अपनी मेहनत पर भरोसा करके चलना होगा, इसीलिए आप किसी गलत काम में हाथ बिल्कुल ना बढ़ाएं, नहीं तो इससे बाद में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कन्या राशि: आज का राशिफल
तुला राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी अपने आसपास रह रहे लोगों से अच्छी जान पहचान रहेगी, लेकिन इसमें आपके कुछ शत्रु भी हो सकते हैं। आपने यदि किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो आपको उसे उतारने में समस्या हो सकती है। आप दान-पुण्य के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए आप बैंक से कोई लोन आदि भी लेने पर विचार करेंगे। पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक राशिः आज का राशिफल
धनु राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी और जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। आप घर के कामों को लेकर थोड़ा लापरवाही दिखा सकते हैं, जिससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मकर राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा, जिस कारण आप व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही कर सकती, हैं जो बाद में उनके लिए मुश्किल खड़ी करेगी। आपकी अपने किसी दोस्त से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
कुंभ राशिः आज का राशिफल
मीन राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए उनके कामों में कुछ रुकावटें लेकर आएगा, इसलिए आपको अपने निर्णय थोड़े सोच समझकर लेने होंगे। आप किसी दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो इसमें आपका बेफिजूल का धन ही खर्च होगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही ना करें, क्योंकि आपकी कोई पुरानी समस्या उभर सकती है। आप अपने बॉस से दी गई जिम्मेदारियों को लेकर आप सतर्क रहें, उन्हें किसी दूसरे पर ना डालें। यदि किसी प्रोपर्टी का लेनदेन करने का सोचा है, तो उसमें अपनी आंख व कान खुली रखें।





