देहरादून में अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ, पद्म श्री प्रो. डॉ. बी.के.एस. संजय ने युवाओं को दिया सामाजिक समरसता व सड़क सुरक्षा का संदेश-Newsnetra
* पद्म श्री प्रो. डॉ. संजय द्वारा युवा भारत कार्यक्रम का शुभारंभ
* देहरादून में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आगाज़, पद्म श्री डॉ. संजय ने किया शुभारंभ
दिनांक: 24 जनवरी 2026 | देहरादून
मेरा युवा भारत देहरादून (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, देहरादून में अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें जनपद उधम सिंह नगर के 37 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

वर्ष 2026 की थीम “एक भारत श्रेष्ठ भारत – संस्कृति, संवाद एवं सहयोग” रखी गई है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न जिलों की संस्कृति, बोलियों, परंपराओं और सामाजिक मूल्यों से परिचित कराना है, जिससे उनमें राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भावना विकसित हो सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्म श्री शिक्षाविद, लेखक, ऑर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जन तथा एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष प्रो. डॉ. बी.के.एस. संजय तथा विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मेरा युवा भारत देहरादून की उपनिदेशक मोनिका नांनद एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह बजवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उपनिदेशक मोनिका नांनद एवं प्रवेश सिंह बजवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोनिका नांनद ने उपस्थित प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. बी.के.एस. संजय ने युवाओं को “जितनी अधिक गति, उतनी अधिक क्षति” विषय पर कविता के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर विशेष बल देते हुए कहा कि लापरवाही जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। साथ ही विद्यालयों में ड्राइविंग प्रशिक्षण शुरू किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और सभी युवाओं को सड़क नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर माय भारत उधम सिंह नगर की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला, अरुण कुमार, अर्जुन यादव, शिवास्वामी, पूजा वर्मा सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।





