नरेंद्रनगर से संवाददाता सोबिंदर रावत : आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन Nsui ने राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए एनएसयूआई टिहरी जिला अध्यक्ष विपिन रावत ने प्रदेश अध्यक्ष विकाश नेगी व प्रभारी की संस्तुति पर घोषणा की।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष रणाकोटी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई पूरे देश में छात्र छात्राओं के हित के लिए तत्पर रहती है।
निश्चित रूप से नरेंद्रनगर महाविद्यालय में एनएसयूआई जीत हासिल करेगी। अध्यक्ष पद पर नितिन नेगी महासचिव पद पर प्रिया धमांदा सह सचिव पद पर साक्षी बागियाल को टिकिट दिया गया।
इस मौके पर इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह कैंतुरा पीसीसी सदस्य अंसुल रावत सोशल मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस शिवम भट्ट अमित तड़ियाल हरेंद्र सिंह नेगी संतोष पैनोली संदीप सजवाण आदि लोग उपस्थित थे।