Gallbladder Stone Treatment In Hindi
इस खबर में बात सेहत की करते हैं। Gallbladder में पथरी की समस्या तो आपने सुनी ही होगी। इस विषय पर आज जानते हैं कि आखिर क्याा होती है पथरी और क्यों होती है। इसके अलावा पथरी से होने वाली दिक्कतों के साथ ही इसके समाधान पर भी प्रकाश डालेंगे। इस बाबत देहरादून स्थित बलूनी अस्पताल के एमडी व वरिष्ठ चिकित्सक डा उदय शंकर बलूनी से उपयोगी जानकारी साझा की है तो पेश है यह खास रिपोर्ट। Gallbladder Stone Treatment In Hindi
डा बलूनी बताते हैं कि Gallbladder लिवर के नीचे एक छोटी सी थैली के रूप में होती है इसे पित्ताशय भी कहते हैं। आगे बताते हैं कि लिवर से पित्त निकलता है जो Gallbladder गॉल ब्लेडर में जमा होता है। यही वह पित्त है जो गाढ़ा होता है और पाचन तंत्र में पहुंचता है। इससे पाचन तंत्र की प्रक्रिया आसान होती है।
डा बलूनी बताते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि Gallbladder गॉल ब्लैडर में पथरी जमा होने लगती है। इसे ही Gallbladder गॉल ब्लैडर स्टोन कहा जाता है। ऐसा होने पर पेट में बहुत तेज दर्द होता है और ये बार भी होता है। Gallbladder Stone Treatment In Hindi
बलूनी अस्पताल के एमडी डा उदय शंकर बलूनी का कहना है कि Gallbladder में ज्यादा समय तक पथरी रहने से कई समस्यायें होने लगती हैं। जरूरी है कि समय पर उपचार किया जाये।
उन्होंने बताया कि Gallbladder गॉल-ब्लैडर होने के कई कारण होते है लेकिन खासतौर पर पित्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत अधिक होना इसका प्रमुख कारण माना जाता है। इसके अलावा कैल्शियम या बिलीरूबिन की ज्यादा मात्रा भी इसमें आकर जमा होने लगती है. इस प्रक्रिया के दौरान भी Gallbladder गॉल ब्लैडर स्टोन हो सकता है. Gallbladder Stone Treatment In Hindi
क्यों होता है Gallbladder गॉल-ब्लैडर में स्टोन
बलूनी अस्पताल के एमडी व वरिष्ठ चिकित्सक डा उदय शंकर बलूनी बताते हैं कि पित्ताशय में पर्याप्त मात्रा में बाइल के साथ केमिकल होता है जो कोलेस्ट्रॉल को घुला कर बाहर निकाल देता है। ऐसा भी होता है कि कभी-कभी पित्त से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल का उत्सर्जन हो जाता है. इस स्थिति में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल क्रिस्टल और अंततः पत्थर में बदलने लगता है. इसके अलावा यदि Gallbladder गॉल ब्लैडर में पित्त यदि पूरी तरह से खाली नहीं होता तो यह पित्त संघनित होकर स्टोन में बदलने लगता है. Gallbladder Stone Treatment In Hindi
Gallbladder गॉल ब्लैडर स्टोन के लक्षण
डा उदय शंकर बलूनी बताते हैं कि अलग-अलग लोगों के गॉल-ब्लैडर में पथरी होने के अलग-अलग हो सकते हैं। यह भी देखा गया है कि कुछ लोगों में पेट के उपरी हिस्से में अचानक बहुत तेज दर्द होता है तो कुछ लोगों में पेट के बीच में अचानक बहुत तेज दर्द होता है। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि जिस दिन ज्यादा वसायुक्त भोजन किया जाता है उस दिन यह पेट में दर्द की शिकायत होती है। इसी प्रकार से कंधे के पास बैक पैन का अनुभव, दाहिने कंधे में दर्द, उल्टी, जी मिचलाना आदि लक्षण भी Gallbladder गॉल-ब्लैडर में पथरी के भी होते हैं। Gallbladder Stone Treatment In Hindi
क्या है Gallbladder गॉल ब्लैडर स्टोन का इलाज
बलूनी अस्पताल के एमडी व वरिष्ठ चिकित्सक डा उदय शंकर बलूनी का कहना है कि Gallbladder गॉल-ब्लैडर से पथरी हटाने के लिये सर्जरी की जरूरत होती है। यह भी होता है कि चिकित्सक दवाई से इसे गलाने की कोशिश करते हैं। यदि इसके बाद भी समस्य का हल नहीं हुआ तो फिर सर्जरी ही करनी पड़ती है।