Graphic Era Hill University
न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस
Graphic Era Hill University
Graphic Era Hill University में शुक्रवार का दिन बेहद ही खास रहा। जुगलबंदी का ऐसा नजारा देखने को मिला कि दिल बाग-बाग हो उठा और बस एक ही आवाज निकली वाह क्या बात है।
Graphic Era Hill University
दरअसल, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और अमेरिका के प्रो. स्टीफन फिओल ने कमाल कर दिखाया। दोनों ढोल-दमाऊ की ऐसी तान छेड़ी कि हर कोई झूमता ही रह गया। इसके साथ ही लोक संस्कृति को संरक्षित रखने का संदेश भी बहुत दूर तक पहुंच गया।
Graphic Era Hill University
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम ने प्रस्तुति दी। उनके साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस के प्रो. फिओल ने अन्य कलाकारों के साथ मिलकर बेहद सुंदर प्रस्तुति दी।
प्रस्तुति की रचना प्रो. फिओल ने की थी। वह भी प्रीतम की तरह पारंपरिक उत्तराखंडी पोशाक में थे. दोनों ने जागर, गोरिल जागर और अन्य जागर गढ़वाली में गाकर सबको आनंदित कर दिया।
वीसी प्रो. संजय जसोला ने कहा कि अमरीकी कलाकार की प्रीतम के साथ की गई शानदार प्रस्तुति किसी जादुई एहसास से कम नहीं है। यह गढ़वाल की सांस्कृतिक विरासत का अमरिका तक चलने का भी प्रमाण है। प्रीतम ने इस शानदार आयोजन के लिए ग्राफिक एरा को साधुवाद दिया।