न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस News Netra Media House
राजधानी देहरादून में मूल निवास और सशक्त भू-कानून को लेकर भारी जन-सैलाब उमड़ पड़ा है। वहीं अपनी गीतों से सरकारों के सिंहासन को हिलाने वाले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी गीत के जरिये आमजन से एकजुट होने को कहा, साथ ही साथ आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने की अपील की है। वीडियो में देखिये नेगी का यह आह्वान करता गीत “Narendra Singh Negi”