न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
नशा और नशे के सौदागरों पर खाकी की कार्रवाई जारी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को कभी नरम तो कभी गरम मिजाज में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ मोटिवेट किया जा रहा है। इस मोटिवेशनल थ्योरी और डाइरेक्ट सुपरविजन के चलते हरिद्वार पुलिस बखूबी नशा तस्करों को बड़ी जेल की ओर रवाना कर रही है। ताजा घटनाक्रम में खाकी ने बिना नंबर प्लेेट कार से चरस की खेप पकड़ी है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के छात्र हैं।
थाना श्यामपुर में गठित अलग-अलग चौकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर चौकिग की जा रही थी। चौकी चण्डीघाट पर चौकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की कार अचानक चिला की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी।
संदेह के आधार पर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार चालक सहित 03 कार सवार मौजूद थे एवं 01 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुई। पूछताछ पर पता चला कि तीनों तस्कर इस चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे और ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे। बरामद चरस के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना श्यामपुर थाने में मुक़दमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्त अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी था। अन्य दो आरोपी तरुण व अक्षत ग्राफिक एरा कॉलेज में क्रमशः बीबीए और बीसीए के सेकेंड ईयर के छात्र हैं।
युवाओं की नसों में जहर घोलने से रोकने पर थाना श्यामपुर पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी कार्यशैली की सराहना की गई।