न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस News Netra. Media House
मौसम के बाबत यह खबर खास है। खबर है कि अपने उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का इंतजार अगले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो नौ जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और गलन वाली ठंड से राहत मिलने की भी उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो मौसम के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते साल भी ऊंचाई वाले इलाकों में देरी से बर्फबारी देखने को मिली थी। इसका मुख्य कारण तापमान में बढ़ोतरी होना है।
मौसम शुष्क रहने से दिन का तापमान बढ़ रहा है और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश होने के लिए बादल का बनना बहुत जरूरी है। लेकिन प्रदेश भर के किसी भी इलाकों में अभी बादल नहीं बन रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।