National Sports Awards 2023 Announced | युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा
युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की गई। घोषणा के अनुसार, चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साई राज को बैडमिंटन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 मिलेगा।
National Sports Awards 2023: आज, यानि 9 जनवरी 2024 को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सलाह दी थी, जिसके बाद अर्जुन पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया।
National Sports Awards 2023 Announced : मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवॉर्ड
भारतीय टीम के तेज गेंजबाज को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. घुटने की चोट से उबर रहे शमी सम्मान हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद रहे. उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) में सात मैच खेलकर 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हाल में शतरंज ग्रैंडमास्टर बनीं आर वैशाली को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वह स्टार ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद की बड़ी बहन हैं. कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका के बाद ग्रैंडमास्टर बनने वाली वैशाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023
चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी – बैडमिंटन
रंकीरेड्डी सात्विक साई राज – बैडमिंटन
एमपी के खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
ओलिंपियन निशानेबाज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू
पैरा केनोइंग खिलाड़ी प्राची यादव
लाइफ टाइम अवॉर्ड मिला कोच को
गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल
कबड्डी भास्करन ई
टेबल टेनिस जयंत कुमार पुसीलाल
National Sports Awards 2023 Announced : 5 कोच को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
गणेश प्रभाकरन
महावीर सैनी
ललित कुमार
आरबी रमेश
शिवेंद्र सिंह
National Sports Awards 2023 Announced : अर्जुन अवॉर्ड जीतने वालों को मिले 15 लाख
युवा स्टार पिस्टल निशानेबाज 19 वर्षीय ईशा सिंह भी जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के कारण समारोह के लिए नहीं पहुंच सकीं. उन्होंने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए अन्य दिग्गज खिलाड़ियों में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन और पिछले साल सीनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान अंतिम पंघल, पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन और पैरा तीरंदाज शीतल देवी शामिल थे. खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये का नकद अवॉर्ड दिया जाता है जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वालों को 15 लाख रुपये का नकद अवॉर्ड दिया जाता है।
एमएकेए ट्रॉफी के लिए नामित युनिवर्सिटी
अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में विनर रहे गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, फर्स्ट रनरअप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब, और सेकेंड रनरअप कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी देने की घोषणा की गई है।
Report by – sandhya kumari