Breaking News : ‘Annapoorani’ विवाद के बीच नयनतारा का माफीनामा -News Netra
‘अन्नपूर्णानी’ को लेकर बीते दिनों बड़ा विवाद देखने को मिला है। फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही नयनतारा की फिल्म को नेटफ्लिक्स से भी हटा दिया गया है। फिल्म ‘जवान’ के बाद नयनतारा एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। ‘अन्नपूर्णानी’ 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई और फिर 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई, जिसे देखने के बाद बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया। इस बीच अब नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ पर हुए विवाद के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनका और उनकी टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी
बता दें कि फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. प्रभु राम को मांस खाने वाला बताया गया है. इसी वजह से लोगों ने फिल्म को हटाने की मांग की थी और खूब विरोध किया था. यही नहीं, फिल्म की वजह से लोगों ने नेटफ्लिक्स को भी बैन करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद एक्शन लेते हुए नेटफ्लिक्स ने इसे बैन कर दिया.
Annapoorani : नयनतारा ने फिल्म को लेकर मांगी माफी
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नयनतारा ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से माफी मांगी है. ये एक लंबा चौड़ा पोस्ट है जिसकी शुरुआत ही एक्ट्रेस ने जय श्री राम लिखकर की है. उन्होंने लिखा कि वो ये नोट बेहद भारी मन से लिख रही हैं. इसके आगे एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कहा कि अन्नपूर्णी सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये लोगों को उनकी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
‘अन्नपूर्णानी’ की कहानी
नयनतारा ने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘अन्नपूर्णानी के पीछे का उद्देश्य उत्थान और प्रेरणा देना था, न कि संकट पैदा करना। पिछले दो दशकों में, फिल्म इंडस्ट्री में मेरी यात्रा एक ही इरादे से निर्देशित हुई है – सकारात्मकता फैलाना और एक-दूसरे से सीखने को बढ़ावा देना।’ नयनतारा ने फिल्म में अन्नपूर्णानी की मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म एक रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत में एक टॉप शेफ बनना चाहती है। लेकिन, उसे अभी कुछ बाधाएं पार करनी हैं। जिनमें से एक उनकी रूढ़िवादी पारिवारिक मान्यताए हैं। फिल्म में कई सीन हैं, जो उनके संघर्ष को दर्शाते हैं।
अपने पोस्ट में नयनतारा ने आगे लिखा कि मेरा या मेरी टीम का लोगों को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था. मैं खुद वो इंसान हूं जो भगवान में भरोसा रखता है. मैं मंदिर जाती हूं और भगवान की पूजा भी करती हूं. इसलिए, जिन लोगों को भी इस फिल्म से दुख हुआ या ठेस पहुंचा, मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं.
By Jaya Rautela