News Netra.Com
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसी के तहत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की संख्या को लेकर मीडिया को जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम ने बताया कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या 8243423 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 4270597 है तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 3972540 है।
वहीं सबसे अधिक मतदाता 30 से 49 आयु वर्ग मैं है। दिव्यांग वोटरों की संख्या 69974 है। इसके साथ ही वी. षणमुगम ने यह भी बताया कि 100 वर्ष और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1411 है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संदेश भी दिया की अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं वह अभी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं।