न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस News Netra.com
मौसम के मिजाज की यह खबर राहत देने वाली है। खबर यह है कि अगले दो दिन तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। इसके बाद 29 जनवरी को हल्के बादल छाने का पूर्वानुमान है।
इन दिनों सर्द मौसम ने सितम ढा रखा है। दिन में भी धूप के सही से दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। सुबह, शाम व रात तो हाल बेहाल है। मौसम विभाग की मानें तो बहरहाल बारिश होने की उम्मीद भी नहीं है। इतना जरूर है कि 29 जनवरी से हल्के बादल छा सकते हैं।
मौसम विभाग का कहना हे कि अगले दो दिन तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। लेकिन 29 जनवरी को हल्के बादल छा सकते हैं। इसके बाद 30 और 31 जनवरी को भी स्थिति ऐसी ही रहेगी।