News Netra.Com
विधानसभा विस्तारक प्रवास योजना के तहत को विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग मण्डल में शक्तिकेन्द्र चमरिया की बैठक शक्तिकेन्द्र संयोजक कैलाश रावत की उपस्थिति / बूथ अध्यक्ष श्रीमान गणेश कुकरेती की गरिमामय अध्यक्षता एवम् सम्मानित मण्डल अध्यक्ष सीमा चौहान के संरक्षण में बैठक सम्पन्न हुयी।
इस कामकाजी महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ-कनिष्ठ पदाधिकारीगणों को बूथ पर करणीय कार्यों की जानकारी देते हुए /बूथ संख्या -05-06-और बूथ संख्या -07-की समीक्षा करते हुए सभी अपूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र 03-फरवरी-2024-तक पूर्ण करने का आह्वान किया गया। इस महत्वपूर्ण योजना प्रबन्धन बैठक में मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र रावत भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तम्भ प्रकाश चन्द डोबरियाल, मण्डल आई० टी० संयोजक ,
अग्निवेश भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष सरिता अमोली, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष/ ग्राम पंचायत लालढांग की सम्मानित – सदस्य बहिन गीता जोशी, भारत सिंह गुसांईं, अर्जुन सिंह, रमेश मिश्रा, रमेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता, चंचल सिंह, बूथ सचिव कोमल सिंह, मन की बात के प्रमुख हरीश चन्द्र जोशी, सन्तोष डोबरियाल रंजन सिंह बिष्ट, श्रीमती विद्या देवी, वीरेन्द्र भट्ट, दीपक सिंह बिष्ट, श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती सूमा देवी, विनीता देवी अदि मौजूद रहे।