न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस News Netra.Com
मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों ने सफेद बर्फ की चादल ओढ़ ली। बर्फबारी का नजारा देखते ही बन रहा है और दिल बाग-बाग हो जा रहा है। इससे आमजन के साथ ही पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
मीडिया रिपोर्टोंे के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड के चमोली जनपद में रातभर से बारिश और बर्फबारी का दौर चल रहा है। इसके चलते ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की खबर है।
इसके अलावा खबर यह भी है कि बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई है। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव में भी बर्फबारी होने की सूचना है। इसी प्रकार से पर्यटन ग्राम रामणी में भी बर्फबारी होने से खेतों और आम रास्तों में बर्फ बिछ गई है। औली में बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर खुशी की लहर है।
मौसम के बदले मिजाज के चलते यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी खरशालीगांव क्षेत्र में भी बर्फबारी हुयी है। यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियों पर खूब बर्फबारी होने के साथ ही धाम से लगे गीठ पट्टी के 12 गांवों के अलावा सरबडियार और ठकराल पट्टी के 13 गांवों में भी बर्फबारी जमकर हुई।
औली में जमकर बर्फबारी हो रही है। यहां खासतौर पर पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार रहता है। आज पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैंे। यह भी खबर है कि चमोली के कर्णप्रयाग, आदिबरी,देवाल,थराली, नारायणबगड़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बारिश जारी है।