देहरादून में शर्मनाक घटना: छात्रा ने नवजात को सड़क पर छोड़ा, फिर खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी सूचना-Newsnetra


मानवीय मूल्यों को शर्मसार करने वाली एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां देहरादून के एक नामी विश्वविद्यालय की बीसीए की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया एवं फिर छात्रा ने, प्रेमी के साथ मिलकर नवजात को लावारिस हाल में सड़क पर छोड़ दिया ।बच्चे को कोई नुकसान ना हो छात्रा की ममता भी जाग गई और उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर खुद ही फोन कर डाला।
CCTV फुटेज बना #सबूत।
जांच के दौरान 3 जुलाई की रात फुटेज में एक लड़का और एक लड़की स्कूटर पर आते हुए नवजात को सड़क पर छोड़ते हुए दिखाई दिए। सूचना देने वाला वह युवक लड़की का प्रेमी निकला जांच में पता चला कि बच्ची युवक और उसकी प्रेमिका की संतान है युवती नामी विश्वविद्यालय में बीसीए की छात्रा है।