कांवड़ मेले में चरस बेचने की फिराक में घूम रहा युवक 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार-Newsnetra


दिनांक: 08 जुलाई 2025 | स्थान: आगरखाल, नरेंद्रनगर
कांवड़ मेले के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 08 जुलाई 2025 को चौकी आगरखाल पुलिस टीम ने कांवड़ मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक युवक को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक कांवड़ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर चरस को ऊंचे दामों पर कांवड़ियों को बेचने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका। चौकी आगरखाल की टीम ने समय रहते युवक को पकड़कर उससे चरस बरामद की।
गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाना नरेंद्रनगर में एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।
उत्तराखंड पुलिस ने इस कार्रवाई को आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण सफलता माना है और कांवड़ मार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता और श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित रह सके।
#UttarakhandPolice #कांवड़_मेला #NDPSAct #DrugFreeDevbhoomi #CharasRecovery