गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास हादसा: पहाड़ी से गिरे मलबे में दबकर हर्षिल घाटी के दो युवकों की मौत-Newsnetra
उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप सड़क निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में हर्षिल घाटी के दो युवकों की मौत हो गई। पहाड़ी से अचानक आए मलबे में दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ बैठा।


कैसे हुआ हादसा
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की ओर से डबरानी क्षेत्र में पहाड़ी कटान और सड़क दुरुस्ती का काम चल रहा था। इस दौरान हर्षिल घाटी के चार-पांच युवक पैदल ही इस मार्ग को पार करने की कोशिश कर रहे थे।
मनीष और अरुण जब कटिंग वाले हिस्से से गुजर रहे थे, तभी अचानक ऊपर से भारी मलबा गिर गया और दोनों उसमें दब गए।
मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने गंगनानी के समीप दम तोड़ दिया।
टीमों ने मौके पर पहुँचकर किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहुँची और युवकों को मलबे से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
घटना के बाद हर्षिल घाटी के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि BRO और प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ। उनका आरोप है कि कार्यस्थल पर पैदल यात्रियों के लिए कोई सुरक्षित मार्ग नहीं बनाया गया और न ही पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए।