Bigboss Winner एल्विश यादव के बाद फंसे मुनव्वर फारूकी, मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में-Newsnetra
पहले कोबरा कांड में एल्विश यादव हुए गिरफ्तार। फिर एल्विश के बाद हाल ही में मुनव्वर फारूकी को भी पुलिस ने हुक्का बार रेड में हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले ये बिग बाॅस कंटेस्टेंट्स भी नशा करने के चक्कर में जेल की हवा खा चुके हैं।
बिग बॉस 17 के विजेता और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। दरअसल, मंगलवार के दिन एक हुक्का बार में छापेमारी हुई और पुलिस ने बार में मौजूद मुनव्वर समेत सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की और फिर बाद उन्हें छोड़ दिया। मुनव्वर के साथ 26 मार्च की रात हुई इस पूरी घटना पर एल्विश यादव का रिएक्शन आया है। पढ़िए एल्विश ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा।
मुनव्वर पर क्या लिखा एल्विश यादव ने…
एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर मुनव्वर का नाम लिखे बिना पोस्ट किया, ‘बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या?’ लोग एल्विश की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तुझे फेम हैंडल करना नहीं आता बस।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हां यार! अब कोई मत जाना बिग बॉस में।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने जीता है आप जानो हमें क्या पता कि समय बुरा चल रहा था या…।’
पुलिस ने बताया की पॉजिटिव आया मुनव्वर का टेस्ट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि उस बार में हर्बल हुक्का की आड़ में तंबाकू वाला हुक्का उपयोग किया जा रहा है। छापेमारी के वक्त बार से कई चीजें मिली हैं। अभी इन चीजों की जांच हो रही है। इस दौरान, बार में मौजूद लोगों का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर का मेडिकल टेस्ट पॉजिटिव आया और केस रजिस्टर कर लिया गया है। हालांकि, अभी के लिए मुनव्वर को जाने की अनुमति दे दी गई है