आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, मांगों का ज्ञापन सौंपा,सीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का दिया आश्वासन-Newsnetra
रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान संगठन ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं तथा अपेक्षाओं को समझती है और उनके हित में संवेदनशीलतापूर्वक कार्य कर रही है।
संगठन ने रखी प्रमुख मांगें
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित विषयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने विस्तार से रखा।
कार्यकत्रियों ने—
- मानदेय बढ़ाने,
- सुविधाओं में सुधार,
- कार्य व्यवस्था के सरलीकरण
जैसी अहम मांगों पर ध्यान दिलाया।
सीएम धामी ने दिया भरोसा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सेविकाएँ महिला एवं बाल विकास योजनाओं की रीढ़ हैं। राज्य सरकार उनके कार्य और योगदान को महत्व देती है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को इस दिशा में आवश्यक निर्देश देने पर विचार किया जाएगा।
मीटिंग में संगठन की मौजूदगी
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी, पदाधिकारी एवं कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का समय देने और सकारात्मक रुख अपनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।





