अंकिता हत्याकांड प्रकरण: हरिद्वार में एसआईटी ने उर्मिला सनावर से छह घंटे की पूछताछ, वकील ने जांच को बताया विधिसम्मत-Newsnetra
अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो वायरल मामले में फंसी अभिनेत्री उर्मिला सनावर से आज एसआईटी ने हरिद्वार में पूछताछ की
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में ‘वीआईपी’ के नाम का खुलासा करने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। देहरादून में हुई लंबी पूछताछ के बाद अब हरिद्वार में एसआईटी ने सनावर से करीब छह घंटे पूछताछ की। इसके बाद वह हरिद्वार से रवाना हो गईं
वहीं, उर्मिला के वकील अंकुश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा और जांच प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरी तरह से विधिसम्मत और सहज तरीके से चल रही है। पुलिस अपने स्तर से सवाल-जवाब कर रही है और उर्मिला सनावर जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं।
उन्होंने पूछताछ के तरीकों को ‘सॉफ्ट’ बताया। सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में उर्मिला की गिरफ्तारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए वकील ने स्पष्ट किया कि उन पर लगे अधिकांश आरोप जमानती हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक गिरफ्तारी जैसी कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। कहा कि जो भी साक्ष्य होंगे, वे सीधे जांच टीम को ही सौंपे जाएंगे। उन्होंने बस इतना कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और जो भी प्रक्रिया होगी वह नियम अनुसार ही चलेगी





