Breaking News: अब बिना Gps नही चलेंगें विक्रम और ऑटो-Newsnetra
सार्वजनिक यात्री वाहनों के लिए नए जीपीएस निर्देश
सार्वजनिक यात्री वाहनों में जीपीएस का विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि घंटाघर और परेड ग्राउंड के आसपास सिर्फ जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहन ही संचालित होंगे।
क्या होंगे नए निर्देशों का प्रभाव
इस फ्रीज जोन में बगैर जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहनों के संचालन का आज अंतिम दिन है। परिवहन विभाग ने 15 फरवरी को जीपीएस लगवाने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
नए नियमों के पालन का आदेश
परिवहन विभाग ने नए नियमों के पालन के लिए सख्ती से आदेश जारी किया है। टीमें चेकिंग करेंगी कि कितने वाहनों में जीपीएस लगा है और कितने में नहीं। बगैर जीपीएस वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या विरोध है इसपर और क्या है इसका समाधान
ऑटो-विक्रम यूनियन ने जीपीएस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है। प्रशासन ने इसे ध्यान में रखते हुए नए निर्देश जारी किए हैं। सचिव ने यूनियन के सदस्यों से जीपीएस लगवाने के लिए कहा है, जिसे यूनियन ने असमर्थता जताया है।
अंत में, नए नियमों के पालन का आदेश जारी हो चुका है, और सचिव ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीमें किसी भी बीच के रास्ते को स्वीकार नहीं करेंगी।