आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा आयुर्वेदिक शिविर: स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राणपत्र वितरण-Newsnetra
आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिल्ला की और से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिल्ला में दिनांक 05/10/2024 कोआयुर्विधा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 33 छात्र -छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर मे चिकित्साधिकारी डॉक्टर दुर्गा रानी ने आयुर्वेद के मूल सिद्धांतौ एवं स्वास्थ्य रहने हेतु दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार,योग, आसन एवं प्राणायाम की जानकारी दी गई, शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्राणपत्र भी वितरित किए गए। साथ हि पिछले दिनो मल्ला मे 23 और भेलाटिपरी मे 12 छात्र-छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका ललिता पंवार एवं चिकित्सालय कर्मचारी भूप सिंह भंड़ारी एवं योग अनुदेशक अमिता सेमवाल उपस्थित रहे।