उत्तरकाशी में आयुष एवं योग आधारित वैलनेस सभा: पर्यटन के माध्यम से पंचकर्म, आयुर्वेद और हेल्थ सेंटरों के विकास पर विशेष चर्चा-Newsnetra
आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग उत्तरकाशी के तत्वाधान में आज 6/9/ 2025 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पंचकर्म एवं योग नगर के सभाकक्ष में एक वैलनेस सभा का आयोजन किया गया। वैलनेस सभा में जिले में संचालित रिजॉर्ट ,होटल ,होमस्टे एवं योग केंद्र , आयुर्वेदिक चिकित्सालय व आयुर्वैदिक संस्थान संचालकों को आमंत्रित किया गया। सभा का शुभारंभ श्री के ॰के॰ जोशी जी ( जिला पर्यटन अधिकारी ), होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मटूडा जी , अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइट माधव जोशी जी के द्वारा संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में आयुष नीति डा॰ जयकिशन चन्दोक , डॉक्टर कुलदीप नौटियाल , डा॰ अनुज पुरी ने योग नीति के बारे में विस्तार जानकारी दे कर चर्चा की गई। आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की निजी क्षेत्र से सहभागिता कर स्थापना करना तथा आयुष चिकित्सा ,पंचकर्म चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, एवं योग को पर्यटन के साथ जोड़ कर क्षेत्र को आयुष हब के रूप में विकसित करने पर चर्चा की गई।
योग नीति और आयुष नीति के बारे में , केंद्रों को स्थापित करने के लिए मानकों के बारे में, सरकार के द्वारा केंद्र को स्थापित करने के लिए मिलने वाली सब्सिडी के बारे में व DPM के द्वारा अपुनि सरकार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया।
जिला पर्यटन अधिकारी महोदय ने सभी होटल उद्यमियों से आग्रह किया कि वे सभी आयुर्वेद योग पंचकर्म के केंद्रों की स्थापना करे और पर्यटन के साथ साथ आयुष पद्धति का लाभ लें जिससे रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी और देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को योग और आयुर्वेद अपनाने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ रतन मणि भट्ट जी ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की कार्यक्रम में मंच संचालन डा॰ कुलदीप नौटियाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ वत्सला पाण्डे बहुगुणा डा॰ नरेंद्र चौहान, उपस्थित रहे।

