कैबिनेट मंत्री के विवादित बयान पर भैरव सेना का आक्रोश, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन-Newsnetra


विधानसभा सत्र के दौरान चिरपरिचित अंदाज में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का उत्तराखंड के पहाड़ी समाज को गाली देना भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं के आक्रोश का कारण बना। जिसको लेकर भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल संभाग अध्यक्ष गणेश जोशी की अगुवाई में केबिनेट मंत्री का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार द्वारा किया

भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि बड़बोलेपन वाले नेता द्वारा कई बार पहाड़ी समाज के खिलाफ जहर उगला गया। फिर भी उत्तराखंड की जनता ने उनको कई बार लोकतंत्र का प्रतिनिधि तथा सरकार ने उनको महत्वपूर्ण केबिनेट मंत्रालय दिये उसके बावजूद भी प्रेमचंद अग्रवाल के मन में पहाड़ी समाज के प्रति जहर कम नहीं हुआ। जिन अख़बार की प्रतियों को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक राज्य आन्दोलनकारी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं वह राज्य आंदोलन के दौरान मुलायम सरकार के खिलाफ विपक्ष के आन्दोलन के दौरान की है जिसमें वह जिला महामंत्री थे नाकि राज्य आन्दोलनकारी। राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने स्पष्ट रूप में कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान वर्तमान के कई सत्ताधारी अथवा विपक्ष सिर्फ पार्टी गतिविधियों के अंतर्गत स्वार्थ के लिए कुछ कार्यक्रमों में रहे होंगे परन्तु हर कोई राज्य आन्दोलनकारी नहीं था। भैरव सेना प्रदेश अध्यक्ष काजल चौहान ने आक्रोशित होकर मांग की, कि प्रेमचंद अग्रवाल को जब यह महसूस हो रहा है कि उनके साथ सौतेले व्यवहार हो रहा है तो उनकी सोच को सही साबित कर उनसे मंत्री पद से त्यागपत्र ले लेना चाहिये।
राज्य आन्दोलनकारी जगमोहन नेगी ने कहा कि संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पहाड़ी समाज के प्रति कुंठा दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है। जोकि आगामी दिनों में बड़े संघर्ष को जन्म देगा। भैरव सेना जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने चेताया की संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मंत्री पद से त्यागपत्र तथा खुलेमंच पर पहाड़ी समाज से माफी मांगे अन्यथा बड़ा जनआंदोलन देहरादून से ऋषिकेश की ओर कूच करेगा।
बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में उपरोक्त सहित प्रभात डंडरियाल, धरमानन्द भट्ट, चिंतन सकलानी, सुरेश नेगी, सुलोचना भट्ट, पुष्पालता सिलमाणा, संगीता रावत, पुष्पा रावत, रामेश्वरी नेगी उपस्थित रहे