ड्रग्स फ्री देवभूमि की ओर बड़ा कदम: देहरादून पुलिस का नशा कारोबार पर चौतरफा प्रहार-Newsnetra


मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को साकार करने तथा वर्तमान में गतिमान पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/ शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।
01 – कोतवाली ऋषिकेश
09 पेटी अवैध अंग्रेजी/देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त आल्टो कार व स्कूटी को किया सीज।
ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों, गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी, गोल चक्कर आईडीपीएल व आशुतोष नगर ऋषिकेश से 03 अभियुक्तों को 09 पेटी अवैध देसी/अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तो द्वारा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही ऑल्टो कार व स्कूटी को सीज किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- ललित कश्यप पुत्र स्व0 श्री सतीश कश्यप निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 19 वर्ष
2- आयुष रावत पुत्र श्री भूपेन्द्र सिह रावत निवासी विजय कालोनी हाथी बडकला देहरादून हाल गली न0-07 भट्टा कालोनी गढी श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 20 वर्ष
3- नीरज पुत्र श्री मुकेश निवासी बापूग्राम आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष
बरामदगी:
1- 42 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब *( अभियुक्त ललित कश्यप के कब्जे से )
2- 05 पेटी मैक्डावल्स (कुल-240 पव्वे ) अंग्रेजी शराब व वाहन संख्या: यू0के0-07-क्यू-9482 आल्टो कार *( अभियुक्त आयुष रावत के कब्जे से )*
3-160 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब व वाहन संख्या यू0के-14-7568 स्कूटी एक्टिवा *( नीरज के कब्जे से )*
2- थाना नेहरू कालोनी
53 टैट्रा पैक अवैध देसी शराब माल्टा के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चन्द्रबदनी एन्क्लेव के पास से 01 अभियुक्त को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
सुरेश उर्फ झुंझनु पुत्र रामदुलारे निवासी – सैनिक कालोनी, सपेरा बस्ती, नेहरू कालोनी, देहरादून
*बरामदगी:* 53 पव्वे टैट्रा पैक अवैध देसी शराब माल्टा
*3- थाना सहसपुर*
*02 लाख रू0 अनुमानित मूल्य की 6.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 12-07-2025 को सुनसान जगहों तथा खण्डर की चेकिंग के दौरान सहसपुर पुलिस द्वारा सहसपुर सभावाला मार्ग के पास स्थित खण्डर के पास से एक अभियुक्त अब्दुल रहामान को 02 लाख रू0 से अनुमानित मूल्य की 6.83 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त स्मैक को स्थानीय नशेडियो से थोडी-थोडी मात्रा में खरीदा गया था, जिसे महंगे दामो में अन्य नशेडियों को बेचकर वो मुनाफा कमाने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
अब्दुल रहमान पुत्र सगीर अहमद निवासी बडा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष
बरामदगी:* 6.83 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित मूल्य 02 लाख रू0)
4- थाना सेलाकुई
02 किलो 607 ग्राम अवैध गांजे तथा 90 टेट्रा पैक देसी शराब के 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 12/07/2025 को सेलाकुई पुलिस द्वारा दौराने गश्त/चैकिंग सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानों से मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तो हीरा साहनी को 02 किलो 607 ग्राम अवैध गांजे तथा दिनेश कुमार को 90 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1- हीरा साहनी पुत्र भागदेव साहनी निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष
2- दिनेश कुमार पुत्र छोटू राम निवासी धूमनगर कैंची वाला सेलाकुई
*बरामदगी:*
1- 02 किलो 607 ग्राम अवैध गांजा *( अभियुक्त हीरा साहनी से)*
2- 90 टैट्रा पैक अवैध देसी शराब माल्टा *(अभियुक्त दिनेश कुमार से)*