त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बड़ी सफलता: उधम सिंह नगर पुलिस ने पकड़ा संगठित अपराधी गिरोह-Newsnetra


उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की योजना बना रहे लूट व चोरी के मामलों में संलिप्त गैंग के 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में 09 चोरी/लूट की मोटरसाइकिलें, 09 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा 315 बोर, हथौड़ा, पेचकश व कटर बरामद किए गए हैं। यह गिरोह क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था, जिनकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सिडकुल रोड स्थित झाड़ियों से पांचों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के साथ ही संबंधित 04 मुकदमों में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
#UttarakhandPolice