भाजपा ने धन के बल पर वोट काटने के लिए सुपारी किलर खड़े कियेः हरीश रावत -Newsnetra
- सुपारी किलर का मकसद है केवल कांग्रेस के वोट काटना और नुकसान पहुंचाना
- 400 पार के मुद्दे पर हरीश बोलेः भाजपा घंमड में है, लोकतंत्र घंमड को बर्दाश्त नहीं करता
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के वोट काटने के लिए भाजपा ने जगह-जगह सुपारी किलर खड़े किये हुए है। जिनका मकसद कांग्रेस के वोट काटना और उसको नुकसान पहुंचाना है उन पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। जनता ऐसे लोगों को नकार कर जवाब देगी। हमने बिहार में देखा है कि एक ओबीसी पार्टी ने सुपारी किलर का काम किया था, तेजस्वी यादव की सरकार बनते बनते रह गयी थी। यह प्रयोग वही पार्टी हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी दोहराना चाहती है। जनता उस पार्टी के मंतव्य को समझेगी और उसको करारा जवाब देगी। श्री रावत ने बुधावार को अपने बेटे व कांग्रेसी प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत के नामांकन करने को जाते वक्त ऋषिकुल मैदान में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने धन, पैसों व दौलत के बल पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए सुपारी किलर खड़े किये है। वर्ष 2009 और उसके बाद भी हमने ऐसी स्थिति को देखा है।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता बहुत विवेकशील है वह जानती है कि भाजपा को वोट देने का अर्थ क्या है? और कांग्रेस पार्टी को वोट देने का क्या अर्थ है? हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता निश्चित तौर पर अपना वोट कांग्रेस को ही देगी। लोकसभा चुनाव की शुरूआत कांग्रेस के लिए बड़ी शानदार है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कांग्रेस उत्तराखण्ड की पांचों सीट पर जीत का माधयम बनेगी। कांग्रेस जीत की ओर बढ रही है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत को प्यार और आशीवार्द मिल रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के दावे के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा घमंड में हैं, घंमडी का सिर हमेशा नीचा होता है। लोकतंत्र घंमड को बर्दाश्त नहीं करता।