बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को किया तलब,मीडिया,सोशल मीडिया वालों क़ो दी चेतवानी-Newsnetra
देहरादून- 24 फरवरी
तमाम बवाल के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल क़ो बीते रोज बीजेपी दफ़्तर में तलब किया।बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे चली बैठक।महेंद्र भट्ट ने कहा की उन्हें कहा गया है की उन्हें शब्दों का चयन मे सयम रखना चाहिए था। हालांकि भट्ट मीडिया क़ो भी चेतावनी देते नजर आएं,कहा मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा जों पहाड़ मैदान क़ो बाटने की खबर या बात कर रहा है उसपर कार्यवाई हो।
हालांकि सवाल ये भी है की प्रेम चंद्र अग्रवाल क़ो बीजेपी संगठन कितना अभय दान देगी।