पी. जी. कॉलेज उत्तरकाशी में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ रक्तदान शिविर एवं जागरूकता अभियान-Newsnetra
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की रेड क्रॉस यूनिट तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिवर तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ एम पी एस परमार द्वारा किया गया। डॉ परमार ने सभी प्राध्यापकों छात्रों एवं कर्मचारीयों को रक्तदान महादान हेतु प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि रक्तदान कर हमारा शरीर विभिन बिमारियों से भी बाख सकता है. साथ ही यह किसी को जीवनदान दे सकता है. रेड क्रॉस प्रभारी डॉ ऋचा बधानी ने बताया कि यह मानवता की सच्ची सेवा है।




इसके द्वारा हम जरूरतमंदों को समय पर रक्त पहुंचा कर किसी की भी जान बचा सकते हैं। साथ ही इन इस इस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ परदेव सिंह ने भी इन इस इस स्थापना दिवस को मनाते हुए सभी को शुभकामनाएं दी तथा इन इस इस के मोटो “मैं नहीं आप” को बताते हुए समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकांश छात्रों ने, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। सभी छात्र छात्राएं ई रक्तकोष में भी पंजीकृत हैं। डॉ. नेहा गोस्वामी वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के बारे में बच्चों से बतें साँझा करी और रक्तदान एक महान दान हैं यह समझाया। महाविद्यालय के प्राध्यापको डॉ. ऋचा बधानी, पवेंद्र सिंह, डॉ. अरविन्द रावत, डॉ. नरेन्द्र जांगिड ने रक्तदान किया। संदीप सिंह, हिमांशु, आशीष सिंह कैंतुरा, आशीष पंवार, आकाश पडियार, आकाश भट्ट इत्तियादी स्वयंसेवियों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. मधु बहुगुणा, डॉ. सुमिता पंवार, डॉ. दिव्या थापा अन्य भी उपस्तिथ रहे।
इस कार्य के सफल संचालन के लिए देवभूमि ब्लड सेंटर देहरादून द्वारा किया जिसमे संजय राणा, चंद्र प्रकाश नौटियाल, प्रमोद जोशी अजय एवं राजन के सहयोग से किया गया

