ओजोन परत संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए रामचंद्र उनियाल कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग ने आयोजित किया विविध कार्यक्रम-Newsnetra


रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कायर्क्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम् पी एस परमार द्वारा छात्रों को ओजोन लेयर, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट पर पी पी टी के माध्यम से व्याख्यान दिया. साथ ही वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों द्वारा भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

क्विज प्रतियोगिता में हिमांशु बिष्ट प्रथम तथा मानसी और साक्षी दुसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर डॉ जयलक्ष्मी रावत ने छात्रों को कहा कि पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा बनायें. डॉ ऋचा बधानी के छात्रों को वर्ष में एक बार अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाकर उसकी रक्षा करने को कहा . डॉ आराधना ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु प्रेरित किया. डॉ रीना ने थ्री आर रीसायकल, रीयूज़ तथा रीड्युस करने हेतु प्रेरित किया.






