उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताया दुःख, स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट-Newsnetra


स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के दिये निर्देश
देहरादून, 5 अगस्त 2025:
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में मंगलवार को घटित बादल फटने की भीषण घटना ने समूचे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस प्राकृतिक आपदा में जन-धन की हानि की खबरें सामने आ रही हैं। घटना पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. धन सिंह रावत ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
डॉ. रावत ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजगता दिखाते हुए मंत्री डॉ. रावत ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों और चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं। उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जिलों के अस्पतालों के साथ-साथ दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश को भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और सभी आवश्यक चिकित्सा संसाधन और सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई
डॉ. रावत ने पुनः यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर प्रकार की सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।