कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, प्रदेश विकास का लिया संकल्प-Newsnetra


कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे। यहाँ उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प लिया।
गौरतलब है कि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी एक राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, उन्होंने धर्मपत्नी श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वह भावुक हुए और प्रदेश के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।