मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में टेका मत्था, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की अरदास-Newsnetra
ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड |
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर मत्था टेका। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-समृद्धि, शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए विशेष अरदास की।




मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब सिख धर्म की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है, जहां गुरु नानक देव जी के चरण पड़े थे। यह स्थान न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा और समर्पण की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन स्थलों की यात्रा से मन को शांति मिलती है और जनसेवा के लिए नई ऊर्जा प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों से भेंट कर गुरुद्वारा के विकास एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण तथा इनके माध्यम से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, और स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और सरोपा भेंट किया।
मुख्यमंत्री धामी ने अंत में कहा कि वे ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि उत्तराखंड में शांति, समृद्धि और भाईचारा सदैव बना रहे, और राज्य दिन-दुगुनी, रात-चौगुनी तरक्की करता रहे।

