उत्तरी हरिद्वार में चीनी मांझे का कहर—35 वर्षीय युवक की गर्दन बुरी तरह कटी, डीएम मयूर दीक्षित ने पुलिस टीम गठित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए-Newsnetra
चीनी मांझे से उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक युवक की गर्दन कट गई। गंभीर घायल हाल में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुलिस टीम गठित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में बाजार और दुकान से चीनी माझा जब्त करने और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
उन्होंने पुलिस टीम गठित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में बाजार और दुकान से चीनी माझा जब्त करने और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं । हरिद्वार निवासी 35 वर्षीय युवक के रूप में घायल की पहचान हुई है।





