केदारनाथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिकः महेश जोशी- Newsnetra
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व चुनाव प्रचार समिति के सदस्य महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भाजपा धनबल सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया है और वहीं कांग्रेस ने जनता से जुड़े हुए मुद्दों प्रदेश सरकार की नाकामी केदारनाथ यात्रा पर सरकार की बदनीयती केदारनाथ धाम जो कि हिंदुओं के आराध्य देव है उस पर भाजपा सरकार का रवैया दिल्ली बौराडी में केदारनाथ शिला स्थापित करना क्षेत्र की जनता के रोजगार प्रभावित करने जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में काफी नाराजगी देखी गई। उन्होंने कहा कि त्रिजुगीनारायण जो कि वेडिंग डेस्टिनेशन भी है और जहां पर आजकल दर्जनों विवाह एक दिन में हो रहे सड़क की हालत बद से बदतर है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क इन सब मुद्दों को जनता के सम्मुख रखा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ी और कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल था। उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि मंगलोर और बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ में भी कांग्रेस की जीत होगी और कांग्रेस इस उप चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाएगी और मनोज रावत भारी मतों से विजयी होंगें।