(संवाददाता मनिता रावत) हरिद्वार : सिडकुल थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठकर शराब पीने से मना करना पड़ोसी युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने चालक के चेहरे पर ही ब्लेड से वार कर दिए। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। महादेव पुरम कॉलोनी में ई-रिक्शा चालक राहुल कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी रावली महदूद सवारी के इंतजार में बैठा था। तभी उसके पड़ोस में किराये पर रहने वाला सुशील कुमार हाथ में शराब का पव्वा लेकर आने के बाद रिक्शे में बैठ गया। रिक्शे में शराब पीने से मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि हाथपाई करते हुए जेब से ब्लेड निकालकर चेहरे पर वार कर दिए। जिससे वह लहुलूहान हो गया। इसके बाद आरोपी भाग निकला।
पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।