Crude Oil in India : देश में नया तेल भंडार मिला, पेट्रोलियम मंत्री ने बताया इस जगह से पहली बार निकला क्रूड ऑयल
देश मे नया तेल भंडार मिला पेट्रोलियम मंत्री ने बताया इस केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश में नई तेल खोज की घोषणा की है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृष्णा गोदावरी बेसिन के तट से 30 किलोमीटर दूर , कल पहली बार तेल निकाला गया था 2016-17 में इस पर काम शुरू हुआ था
हालांकि, फिर कोविड के कारण कुछ देरी हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां 26 कुओं में से 4 कुएं पहले से ही चालू हैं। उन्होंने कहा हमारे पास न काम समय में गैस होगी इसके अलावे मई और जून तक, हम प्रति दिन 45,000 बैरल का उत्पादन करने में सक्षम होने की उम्मीद करते हैं।
Crude Oil in India : जून 2024 में समाप्त होने की उम्मीद
ओएनजीसी ने 7 जनवरी को कृष्णा गोदावरी डीप-वॉटर ब्लॉक 98/2 (बंगाल की खाड़ी में) से एफपीएसओ में अपना पहला तेल उत्पादन शुरू किया। इस परियोजना का स्टेप-2 पूरा होने के करीब था। जबकि स्टेप-3 से तेल चरम पर पहुंच गया है। और गैस प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है और जून 2024 में समाप्त होने की उम्मीद है, आपको बता दें भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है. भारत अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए वैश्विक बाजार के विभिन्न स्रोत से आयातित कच्चे तेल पर निर्भर है।
जून तक प्रति दिन 45,000 बैरल का होगा उत्पादन
उन्होंने कहा हमारे पास न केवल बहुत कम समय में गैस होगी । इसके अलावा मई और जून तक हम प्रतिदिन 45,000 बैरल का उत्पादन करने में सक्षम होने की उम्मीद करते है यह उत्पादन हमारे देश के कुल कच्चे तेल के उत्पादन का 7 प्रतिशत होगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ओएनजीसी ने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी डीप वाटर ब्लॉक 98/2 से पहला तेल’ उत्पादन शुरू कर दिया है।
Crude Oil in India : भारत में कच्चे तेल का प्रोडक्शन
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 (दिसंबर 2019 तक का डाटा) में भारत ने कुल 24376 मीट्रिक टन कच्चे तेल का उत्पादन किया. इसमें ऑफशोर (तट से समुद्र में) से 12021 मीट्रिक टन तेल निकाला गया. वहीं, ऑनशोर (जमीन से राज्यों के अंदर) 12355 मीट्रिक टन ते निकाला गया. इसमें सरकारी और गैर-सरकारी (जॉइंट वेंचर) दोनों तरह की कंपनियों द्वारा निकाला गया तेल शामिल है. ऑनशोर और ऑफशोर दोनों ही मामलों में सरकारी कंपनियों का प्रोडक्शन निजी कंपनिया/जॉइंट वेंचर से ज्यादा रहा।
नैचुरल गैस प्रोडक्शन
वित्त वर्ष 2019-20 (2019 के दिसंबर तक का डाटा) में ऑनशोर गैस प्रोडक्शन 8021 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर रहा वहीं, ऑफशोर प्रोडक्शन 15828 मिलियन मीट्रिक क्यूबिक मीटर रहा. इस तरह से उपरोक्त समय में कुल 23850 मीलियन क्यूबिक मीटर नैचुरल गैस का प्रोडक्शन किया गया. गौरतलब है कि इसमें सरकारी व गैर-सरकारी दोनों तरह की कंपनियों का प्रोडक्शन शामिल है।
Report by Akhilesh Joshi