माँ और प्रकृति को समर्पित: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में मुख्यमंत्री धामी ने किया 1000 पौधों का रोपण-Newsnetra


एक पेड़ माँ के नाम
आज मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी ने वन महोत्सव 2025 के तहत चल रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत, वन विभाग की टीम, स्थानीय समुदाय एवं पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। यह पहल केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति हमारी आस्था व कृतज्ञता का एक जीवंत प्रतीक है।












मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर वन विभाग की टीम से भी संवाद किया और उनके समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जिस निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ विभाग कार्य कर रहा है, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है।