देहरादून: सड़क सुरक्षा में बाधक 6 शराब दुकानों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, लाइसेंस निलंबित-Newsnetra
देहरादून, 1 अगस्त 2025 — जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए शहर के छह शराब की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ये दुकानें सड़क किनारे खतरनाक स्थानों पर स्थित थीं और लगातार यातायात व जनसुरक्षा में बाधक बनी हुई थीं।
इन दुकानों में प्रमुख रूप से बिंदाल तिराहा, रोजगार तिराहा और चूना भट्टा जैसे व्यस्त चौराहों के आसपास की दुकानें शामिल हैं। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा पूर्व में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि ये दुकानें निर्धारित समयसीमा के भीतर अन्यत्र शिफ्ट की जाएं। लेकिन निर्देशों की अवहेलना के चलते यह कार्य नहीं किया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन, सड़क सुरक्षा सर्वोपरि
प्रशासन की यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति की सिफारिशों और पुलिस विभाग के अनुरोध पर आधारित रही। समिति के अनुसार, मुख्य मार्गों और चौराहों पर स्थित शराब की दुकानें दुर्घटनाओं को बढ़ावा देती हैं और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बनती हैं।
समयसीमा समाप्त होते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानें सील कर दीं और लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली।

