देहरादून में नशा तस्करों पर दून पुलिस का बड़ा प्रहार, स्मैक–चरस–अवैध शराब के साथ 8 अभियुक्त गिरफ्तार-Newsnetra
देहरादून।
अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत दून पुलिस ने जनपद भर में व्यापक अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान स्मैक, चरस, कच्ची शराब एवं बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की है।
विकासनगर में स्मैक व कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
थाना विकासनगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 07.45 ग्राम अवैध स्मैक एवं 05 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK-16-4466 को भी सीज किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहरूख पुत्र यामीन, सलमान पुत्र अदरीश (दोनों निवासी छरबा, थाना सहसपुर) तथा राजेन्द्र उर्फ पपिया पुत्र फूल सिंह (निवासी शाहपुर कल्याण, थाना विकासनगर) शामिल हैं।

नेहरू कॉलोनी, डोईवाला व नगर क्षेत्र में अवैध शराब बरामद
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 50 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ अभियुक्त राजू थापा पुत्र मन बहादुर (निवासी मसन्दावाला, कैंट, देहरादून) को गिरफ्तार किया।
वहीं, कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 49 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ प्रेम सिंह पुत्र स्व. तरसेम सिंह (निवासी शेरगढ़, लालतप्पड़) को गिरफ्तार किया।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 50 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ आदिल अंसारी पुत्र नासिर अंसारी (निवासी हारून बस्ती, देहराखास, पटेलनगर) को पकड़ा गया।
रायवाला में चरस और ऋषिकेश-सहसपुर में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तारी
थाना रायवाला पुलिस ने 155 ग्राम अवैध चरस के साथ हरेन्द्र पुत्र स्व. मुखराम (निवासी बुलाकीपुर, प्रेमपुर अलीगढ़, हाल पता हरिपुर कला) को गिरफ्तार किया।
थाना ऋषिकेश पुलिस ने 39 टैट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ कुलदीप पुत्र धर्मेन्द्र (निवासी शिवाजी नगर, ऋषिकेश) को गिरफ्तार किया।
वहीं, थाना सहसपुर पुलिस ने 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गोविन्द थापा पुत्र स्व. रणवीर थापा (निवासी देवथला, सहसपुर) को गिरफ्तार किया।
नशा मुक्त देहरादून के लिए अभियान जारी
दून पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करी या अवैध शराब बिक्री से जुड़ी कोई सूचना प्राप्त हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।





