Dehradun News: गोली मारने का वीडियो वायरल। देहरादून ISBT पुलिस चौकी के सामने मारी गोली-Newsnetra
मौके पर मौजूद बजरंग दल और कृष्णधाम गौशाला फेसबुक पेज ने बताया कि रात सोमवार रात लगभग 12:00 बजे के करीब 4 से 5 युवक शराब के नशे में ISBT पुलिस चौकी के सामने फ्लाईओवर के नीचे लड़कियों को छेड़ रहे थे वहां पर खड़े दो ऑटो चालको ने उन लड़कों का विरोध किया तो उनमे से एक युवक आग बबूला हो गया और गाली देते हुए देशी कट्टा निकाल के पैरों की तरफ गोली चला दी । नशे में निशाना चूकने से गोली रोड़ पे फायर हुई लेकिन गोली पथरीली रोड पर लगने से गोली का लेड उछल के दूर खड़े बुजुर्ग व्यक्ति के सर को चीरते हुए निकल गई ।
गोली की आवाज सुन के पुलिस चौकी में खड़ी पुलिस और बाहर खड़े बजरंग दल कार्यकर्ता भी अपराधियों के पीछे दौड़े ।उनमे से तीन से चार लड़के भाग गए एक लड़का हाथ आ गया जिस ने गोली चलाई।
जिस हथियार से गोली चलाई गई वह बरामद कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया मेडिकल के लिए। पकड़ा गया युवक निवासी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर का है
बाकी पुलिस जांच में स्पष्ट होगा।
वहीं अब देहरादून पुलिस ने जांच के बाद बताया कि –:
दिनांक 10/06/2025 की रात्रि को चौकी ISBT पर सूचना मिली कि आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे किसी व्यक्ति ने फायर कर दिया है तत्काल मौके पर जा कर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो एक देसी तमंचा बरामद हुआ जिस पर कार्यवाही करते हुए आयुष राठी पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी बिजनौर उत्तरप्रदेश उमड़े 21 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व चौकी ले जाकर पूछताछ करने पर जानकारी हुई उक्त युवक isbt फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था वहां एक लड़का और एक लड़की का आपसी बातों को लेकर वाद विवाद हो रहा था, जिसमे ऑटो वाले व आसपास खड़े अन्य लोग लड़की की ओर से बीच बचाव करने लगे। शोर गुल सुनकर आयुष राठी भी मौके पर चला गया और बीच बचाव करने लगा तभी वहां खड़ी भीड़ ने आयुष राठी को लड़के का साथी समझ कर उसके साथ भी वाद विवाद किया व आयुष राठी पर हावी होने लगे जिस पर युवक ने बचाव में अपने पास रखा देसी कट्टा निकाल के हवा में फायर कर दिया।युवक द्वारा केवल हवाई फायर किया गया।पुलिस द्वारा जानकारी पर अज्ञात लड़की लड़की के आपसी विवाद का प्रकरण सामने आया। उपरोक्त अभियुक्त आयुष राठी को उससे अवैध देसी कट्टा बरामद होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस जांच में युवक द्वारा किसी लड़की को छेड़ने व बुजुर्ग को गोली लगने से संबंधित तथ्य की पुष्टि नहीं हुई। मात्र भागदौड में हल्की चोट मेडिकल में आयी है