देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता…चेकिंग के दौरान 125 किलो डायनामाइट विस्फोटक बरामद-Newsnetra


देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पंचायत चुनावों से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। त्यूणी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। कार में पांच पेटी डायनामाइट (कुल वजन 125 किलोग्राम) पाई गई, जिसे बिना अनुमति ले जाया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर चल रही सघन चेकिंग के दौरान गुरुवार देर रात कार की तलाशी ली गई, लेकिन वाहन में सवार लोग आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर त्यूणी थाने में आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें रिंकू (37), रोहित (19) और सुनील (38) शामिल हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।