देहरादून- शक्ति नहर, डाकपत्थर से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने बरामद किया युवती का शव-Newsnetra
SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा शक्ति नहर में सर्चिंग के दौरान एक युवती का शव बरामद किया गया।
पुलिस चौकी बाजार, कोतवाली विकासनगर द्वारा 03 दिन पूर्व SDRF को सूचित किया गया था कि शक्ति नहर में एक युवती डूब गई है, जिसके बाद से ही SDRF टीम द्वारा शक्ति नहर में लगातार सर्चिंग की जा रही थी।


SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान आज शमा पुत्री महमूद, उम्र-16 वर्ष, निवासी- भीमावाला विकासनगर का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।