नगर पंचायत पाटी और गढ़ी नेगी के लिए विस्तृत मतदाता पुनरीक्षण, 24 फरवरी को अंतिम प्रकाशन-Newsnetra
सात जनवरी से 11 जनवरी तक प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 12 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री, फोटो स्टेट का काम पूरा किया जाएगा
उत्तराखंड के दो नए नगर निकायों पाटी (चंपावत) और गढ़ी नेगी (ऊधमसिंह नगर) की मतदाता सूची बनाने का काम 18 दिसंबर से शुरू होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी कर दी।
कार्यक्रम के अनुसार 18 से 20 दिसंबर 2025 तक निकायवार संगणकों, पर्यवेक्षकों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति और कार्यक्षेत्र आवंटन किया जाएगा। उन्हें 21 एवं 22 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 23 दिसंबर से अगले साल छह जनवरी तक संगणक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का काम करेंगे।
सात जनवरी से 11 जनवरी तक प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 12 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री, फोटो स्टेट का काम पूरा किया जाएगा। छह फरवरी को मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा।
इस ड्राफ्ट पर सात फरवरी से 13 फरवरी तक दावे, आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया जाएगा। 14 से 18 फरवरी तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 19 से 23 फरवरी तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री, फोटो स्टेट का कार्य संपन्न कराया जाएगा। 24 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचकों की संदर्भ तिथि एक जनवरी 2026 निर्धारित करते हुए नगर पंचायत पाटी एवं नगर पंचायत गढ़ी नेगी की वोटर लिस्ट का विस्तृत पुनरीक्षण किया जाएगा। वोटर लिस्ट उन सभी व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे, जो एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे।