News Netra…Media House
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में योग एवं श्लोक वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने तथा अपने जीवन में उसका अनुपालन करना था।
Welcome To
Enabling education is the cornerstone of a progressive society. Quality school education holds paramount importance in preparing a character-driven, value-based, self-confident and achieving young generation. While the demand forces are overwhelming, distinctively satisfying educational institutions, particularly at school level, are few and far between.
Dhoom Singh Memorial Public School was started in July 2004 under the aegis of Dhoom Singh Memorial Educational Society, by Shri KPS Chauhan. The school is perceived as a response to The Foundation’s commitment to social endeavour and is conceived & programmed to be the school with a difference.
Dhoom Singh Memorial Public school has set its objective to create a caring and conducive environment where skills and attitudes for life-long learning are nurtured, thus sowing seeds for a self-confident, secure, positive minded, compassionate and progressive human being. The essential focus is on development of the child in all aspects: intellectual, emotional, social and spiritual so that she/he conducts herself/ himself ethically and lawfully, leading a fulfilling life.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी आर्षदेव जी (कुलानुशासक, पतंजलि विश्वविद्यालय), स्वामी नारददेव (व्यवस्थापक, पतंजलि विश्वविद्यालय), क्षेत्रपाल सिंह चौहान (प्रबंधक, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। योग प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा आठ के क्रमश: ब्रेव सदन, करेज सदन, पीस सदन, विक्ट्री सदन के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी सदनों ने एक से बढ़कर एक प्रफुल्लित कर देने वाली योग प्रस्तुतियां दी।
योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करेज सदन रहा द्वितीय स्थान पर पीस सदन रहा तथा तृतीय स्थान पर ब्रेव सदन रहा। इसके अतिरिक्त श्लोक वाचन प्रतियोगिता में कक्षा छह से कक्षा दसवीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया, विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने भी विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम देश की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देते हैं साथ ही उस देश के लोगों की सुदृढ़ भावना के साथ देश को लगातार आगे बढ़ने का प्रयत्न करते हैं।
योग और श्रीमद् भागवत गीता हर एक मनुष्य के जीवन में लाभकारी होने के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण भी है जो जीवन में ही नहीं पूरे समाज में अपनी छाप छोड़ता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती श्रद्धा शर्मा, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती पूजा सैनी, श्रीमती सीमा भारद्वाज, श्रीमती दीपा राठी, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमान गौरव भट्ट, श्रीमती ऋतुराज एवं श्रीमती प्रेमलता का विशेष योगदान रहा!